Despite making a late comeback in the league phase of the tournament with crucial wins over strong title contenders, the 13th edition of the Indian Premier League was still a season to forget for KL Rahul-led Kings XI Punjab. After KXIP's bitter-sweet season in the recently concluded IPL 2020, former Team India opener and full-time pundit Aakash Chopra has opined that the 2014 runners-up should part ways with three overseas players.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल 2021 का सीजन कुछ खास नहीं रहा। टीम आखिरी के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में मौजूद विदेशी खिलाड़ियों ने इस साल अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया। ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2020 में पंजाब के सबसे फ्लॉप प्लेयर रहे और अगले साल होने वाले सीजन से पहले टीम उनको रिलीज भी कर सकती है। इसी बीच, पूर्व बल्लेबाज और हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताया है, जिनको पंजाब को ऑक्शन से पहले रिलीज कर देना चाहिए।
#IPL2020 #IPL2021 #MegaAuction